

-आस्था का महापर्व
-व्रती महिलाओं में अर्घ्य के लिए वितरित किए दूध, मांगा आशीष


शशिकांत ओझा
बलिया : आस्था के महापर्व छठ पूजन की सुबह सोमवार को प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के साथ विभिन्न घाटों पर भ्रमण किया। मंत्री दयाशंकर सिंह भोर में व्रती महिलाओं के बीच पहुंचे और सुबह अर्घ्य के लिए उनमें दूध वितरित कर आशीष मांगा।



सोमवार की भोर में मंत्री दयाशंकर सिंह भृगु मंदिर, रामलीला मैदान, शनिचरी मंदिर, बिचला घाट, बनकटा मोहल्ला व टाउन हाल मैदान आदि घाटों पर जाकर लोगों से मिले व व्रती महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने कहा कि लोक व आस्था का पांच दिवसीय पर्व सकुशल संपन्न हुआ जिसमें प्रशासन व नगरपालिका का सहयोग प्रशंसनीय रहा। यह पर्व लोगों की आस्था से जुड़ा है और यह प्राचीन काल से होता आ रहा है। यह व्रत सीधे प्रकृति से जुड़ा है और इसकी काफी कठिन व दुरुह होती है। बिना अन्न व जल ग्रहण किए इस व्रत को करने वाली हमारी माताएं व बहनों को साधुवाद है कि वो अपने परिजनों के सुख व समृद्धि के लिए इतना कठोर तप करती हैं। मंत्री ने छठ घाटों पर व्रती महिलाओं से मिले और उनका कुशलक्षेम लिया। इस दौरान मंत्री को देख युवक व युवतियों में काफी उत्साह दिखा। घाटों पर कई जगह युवाओं में मंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही।

इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह घाटों पर आम अवाम से भी मिले जिसमें काफी लोगों ने नगर की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मंत्री ने लोगों के सुझावों व समस्याओं को शिद्दत से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। इस बीच मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने भी नगर के विभिन्न घाटों पर भ्रमण किया। इस दौरान महावीर पाठक, हर्ष सिंह, टुन्ना सिंह, पप्पू पांडेय, अमरीश पांडेय, गंगा सागर, प्रणव सिंह, अंकुर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।