-हृदय विदारक घटना
-सोमवार की रात खेत से लौटते समय हुई दुर्घटना
रविशंकर पांडेय
बांसडीह : कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह -मनियर मार्ग पर आदर गांव के समीप सोमवार की देर रात खेत से काम कर लौट रहे 45 वर्षीय युवक की स्कार्पियो धक्के मौत हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिराम सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी ग्राम आदर थाना बांसडीह अपने खेत से लौट रहे थे कि तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए ।आस पास के लोगों ने उन्हें सीएचसी बांसडीह पहुंचाया। जहां स्थिति गम्भीर देखते हुए चिकित्सों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक बहुत ही मिलनसार स्वभाव का था। युवक की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है मृतक को एक लड़की और दो लड़के हैं।