शशिकांत ओझा
बलिया : जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेट डे के अवसर पर राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में 21 दिसंबर को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं।
इस रोजगार मेला में क्वेस कार्पस प्लेसमेंट सर्विस, हनिवेल कम्पनी गुड़गाव, रेन्यु पावर जयपुर राजस्थान, डायडो इण्डिया प्रा0 लि0 हरियाणा, आशी ग्लास इण्डिया प्रा०लि0 हरियाणा, विकास ग्रुप फरिदाबाद, लावा इण्टरनेशनल कम्पनी नोएडा प्रतिभाग कर रही हैं।
इन कम्पनियों में युवक तथा युवतियों दोनों को नियुक्त किया जायेगा। योग्यता10वी, 12वी, स्नातक, डिप्लोमा पास उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार रूपये 12 हजार से 18 हजार मिलेगा हैं। रिक्तियों की सं0 500 है। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा तथा सेवायोजन कार्यालय के पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने दी है।