Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

क्रिसमस : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में शिक्षिका ने बच्चों को बनाया सांता क्लॉज

शशिकांत ओझा

बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर कार्यरत सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने ईसा मसीह यीशु की जयंती सप्ताह के अवसर पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी बच्चों को सांता क्लाज की ड्रेस पहनाकर सुसज्जित कर तथा श्यामपट्ट पर सांता क्लॉज का चित्र बनाकर भगवान यीशु को याद किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

अंजली तोमर ने बच्चों को सांता क्लॉज और ईसा मसीह यीशु  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि सांता क्लाज पहाड़ की बर्फीली जगहों में रहते थे। सांता क्लॉस बच्चों से बहुत प्यार करते थे वो घर घर जाकर बच्चों को उपहार और टाफी देते थे। यह भी बताया कि ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज ढेर  सारी खुशियां लेकर आएगा ये बच्चों से बहुत प्यार करता है। क्रिसमस की रात सफेद रंग की बड़ी बड़ी दाढ़ी वाले सांता क्लॉज स्वर्ग से उतर कर हर घर में आते है और बच्चों के तोहफे को पोटली क्रिसमस ट्री पर लटकाकर चले जाते है।

इस दिन को बड़ा दिन भी कहा जाता है। अंजली तोमर हमेशा कुछ अलग सोचने का प्रयास करती रहती है उनका मानना है कि स्कूल में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक, सामाजिक शिक्षा भी प्रदान करना चाहिए ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके। वर्तमान परिवेश जहा नैतिक मूल्यों का अभाव हो रहा है ऐसे में  हम शिक्षकों की जिम्मेदारी कुछ और बढ़ जाती है।

सामाजिक मूल्यों को सलामत रखने के लिए समय समय पर स्कूलों, कॉलेजों में समय ऐसे ही सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में एक आमूलचूल परिवर्तन हो सकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने भी सभी बच्चों से संस्कार, संस्कृति को बचाने की अपील की, कहा कि हमारे पूर्वज जो अपनी विरासत छोड़ कर गए है उसको बचाना हम सभी जिम्मेदारी है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking