शशिकांत ओझा
बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर कार्यरत सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने ईसा मसीह यीशु की जयंती सप्ताह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी बच्चों को सांता क्लाज की ड्रेस पहनाकर सुसज्जित कर तथा श्यामपट्ट पर सांता क्लॉज का चित्र बनाकर भगवान यीशु को याद किया।
अंजली तोमर ने बच्चों को सांता क्लॉज और ईसा मसीह यीशु के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि सांता क्लाज पहाड़ की बर्फीली जगहों में रहते थे। सांता क्लॉस बच्चों से बहुत प्यार करते थे वो घर घर जाकर बच्चों को उपहार और टाफी देते थे। यह भी बताया कि ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा ये बच्चों से बहुत प्यार करता है। क्रिसमस की रात सफेद रंग की बड़ी बड़ी दाढ़ी वाले सांता क्लॉज स्वर्ग से उतर कर हर घर में आते है और बच्चों के तोहफे को पोटली क्रिसमस ट्री पर लटकाकर चले जाते है।
इस दिन को बड़ा दिन भी कहा जाता है। अंजली तोमर हमेशा कुछ अलग सोचने का प्रयास करती रहती है उनका मानना है कि स्कूल में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक, सामाजिक शिक्षा भी प्रदान करना चाहिए ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके। वर्तमान परिवेश जहा नैतिक मूल्यों का अभाव हो रहा है ऐसे में हम शिक्षकों की जिम्मेदारी कुछ और बढ़ जाती है।
सामाजिक मूल्यों को सलामत रखने के लिए समय समय पर स्कूलों, कॉलेजों में समय ऐसे ही सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में एक आमूलचूल परिवर्तन हो सकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने भी सभी बच्चों से संस्कार, संस्कृति को बचाने की अपील की, कहा कि हमारे पूर्वज जो अपनी विरासत छोड़ कर गए है उसको बचाना हम सभी जिम्मेदारी है।