अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सपा जिलाध्यक्ष के साथ घायल राजेंद्र पांडेय का भी इलाज के दौरान हुआ निधन

-नहीं रहे सपा जिला सचिव भी

-पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर आ रहा उनके पैतृक गांव भीखपुर

-समाजवादी पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के साथ सड़क हादसे में घायल जिला सचिव राजेंद्र पांडेय का भी निधन सोमवार को हो गया। पार्टी नेतृत्व के देख रेख में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन पार्थिव शरीर को लेकर लखनऊ से (भीखपुर) बलिया के लिए रवाना हुए। अंतिम यात्रा मंगलवार को निकलेगी।

समाजवादी पार्टी बलिया के उपर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा है। रविवार को लखनऊ में मार्निंग वाक के लिए जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव व जिला सचिव राजेन्द्र पांडेय एक स्कूटी से जा रहे थे। शव वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। राजमंगल यादव की मौत हो गई और राजेंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोमवार को जिला अध्यक्ष की अंतिम यात्रा निकली थी और.अंतिम संस्कार हो रहा था कि जिला सचिव का निधन भी इलाज के दौरान हो गया। सभी समाजवादी पार्टी के सदस्य मंगलवार को राजेंद्र पांडेय को भी अंतिम विदाई देंगे। दिन में 12 बजे उनका शव सपा कार्यालय पर लाया जाएगा।