Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से महिला रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता को डिग्री 

-जिले की उपलब्धि

-यह सम्मान हासिल करने वाली जनपद की पहली महिला रंगकर्मी बनी ट्विंकल गुप्ता

शशिकांत ओझा

बलिया : बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश का सपना देखने वाली चौक लोहा पट्टी बलिया की ट्विंकल गुप्ता का सपना अंततः पूरा हुआ। 28 दिसंबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी के  दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी के पूर्व निदेशक रामजी बाली ने प्रमाण पत्र, अंगवस्त्रम और बुके देकर ट्विंकल को सम्मानित किया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

इस अवसर पर वर्तमान निदेशक प्रवीण कुमार गुंजन,  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के पूर्व निदेशक देवेन्द्र राज अंकुर, भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार व रंग निर्देशक प्रेमचंद होम्बल उपस्थित रहे।  ट्विंकल ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास होने वाली बलिया की पहली महिला रंगकर्मी बनी। पिछले एक साल तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी में ट्विंकल ने शास्त्रीय रंगमंच का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने रंगमंच की तकनीकी जानकारी देश के जाने-माने ऱग निर्देशक व प्रशिक्षक शशिधर आचार्य, प्रेमचंद होम्बल, रामदयाल शर्मा,  आमोद भट्ट, देवेन्द्र राज अंकुर, सुरेश शेट्टी,  अमित बेनर्जी, रामजी बाली, प्रवीण कुमार गुंजन, आशिफ हैदर अली,  संजय उपाध्याय,  भरत गुप्त,   सीआर जाम्बे, संजीव सुवर्णा से प्राप्त किया।‌ ट्विंकल ने अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताया कि वो बलिया के रंगमंच को और समृद्ध करने का प्रयास करेंगी। 

ट्विंकल ने कहा कि “मैंने अपने गुरूओं से जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसका विस्तार करूंगी और नये रंगकर्मियों को आधुनिक और शास्त्रीय रंगमंच में प्रशिक्षित करूंगी। ट्विंकल ने कहा कि उनका उद्देश्य है रंगमंच के क्षेत्र में बलिया को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना। उन्होंने  अपने इस उपलब्धि को रंगकर्म के अपने प्रारम्भिक गुरु संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी, अपने माता पिता और बलिया के उन सभी लोगों को समर्पित किया जिन्होंने रंगमंच के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया और हमेशा हौसला बढ़ाया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking