-स्कूल गेम्स आफ इंडिया क्रिकेट
-उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम ने उत्तराखंड को हरा शुरू किया सफर
-बलिया माध्यमिक शिक्षा परिषद की शिक्षिका करिश्मा वार्ष्णेय है टीम कोच
शशिकांत ओझा
बलिया : गुजरात के अहमदाबाद में चल रही स्कूल गेम्स आफ इंडिया क्रिकेट की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की महिमा टीम ने अपने सफर की शुरुआत उत्तराखंड की टीम को हराकर की। उत्तर प्रदेश की इस टीम की कोच बलिया के श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की अध्यापक करिश्मा वार्ष्णेय है।
उत्तर प्रदेश अंडर 19 महिला क्रिकेट की कोच बलिया की करिश्मा वार्ष्णेय को सौंपी गई है। करिश्मा के नेतृत्व अहमदाबाद पहुंची क्रिकेट टीम का पहला मैच उतराखंड की खिलाड़ियों के साथ हुई। उतराखंड की खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने 10 विकेट से हरा दिया।
करिश्मा वार्ष्णेय ने कोच बनने के बाद खिलाड़ियों के साथ समय साक्षा किया और खेल की आधुनिक तकनीक बताते हुए खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के प्रेरित किया। खिलाड़ियों ने अपने कोच की तकनीक को आत्मसाध कर मैदान में उतरा और पहली बड़ी जीत अर्पित किया। कोच करिश्मा वार्ष्णेय ने बताया कि टीम प्रतियोगिता के विजेता होने का प्रयास करेगी।