-भारतीय जनता पार्टी
-पिछले लोकसभा में मांगा था संसदीय सीट बलिया से टिकट, अब मांग रहे फेफना विधानसभा से
-लोकसभा में भी सीटिंग सांसद थे भरत सिंह, विधानसभा में भी उपेंद्र तिवारी हैं मंत्री
-पार्टी के लिए काम करना और टिकट मांगना अधिकार, योगी जी की सरकार बनाना ही है लक्ष्य
शशिकांत ओझा
बलिया : सांसद रहे लोग जब विधानसभा चुनाव लड़ विधायक बन जाते हैं तो लोकसभा का टिकट मांगने के बाद विधानसभा का टिकट मांगना शायद उतना गलत नहीं ही है। भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले बलिया जिले में ऐसा उदाहरण दिखने लगा है। भाजपा नेता अवलेश सिंह जो पहले लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नेता के रूप में टिकट मांगे और पोस्टर लगाया अब विधानसभा क्षेत्र के रुप में होर्डिंग पोस्टर लगा विधानसभा का टिकट मांग रहे हैं। पिछली बार लोकसभा में वर्तमान सांसद भरत सिंह के विरुद्ध टिकट मांगा और इस बार फेफना विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान मंत्री उपेंद्र तिवारी के विरुद्ध। अवलेश सिंह के इस पोस्टर की चर्चा इनदिनों फेफना विधानसभा में हो रही है।
लोकसभा के नेता के रुप में खुद को प्रदर्शित करने के बाद अब फेफना विधानसभा से टिकट मांगने के बाबत भाजपा नेता का कहना है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता और सिपाही हूं। पार्टी के लिए कार्य करना और टिकट मांगना हमारा अधिकार है। कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाना लक्ष्य भी है। टिकट पार्टी को देना है। देगी या नहीं यह पार्टी का कार्य.है। पार्टी ने टिकट दिया तो मजबूती से चुनाव लड़ योगी की सरकार का एक बिन्दु बनूंगा। नहीं जिसे पार्टी ने दिया उसे जिताउंगा।