-मकर संक्रांति पर्व पर
-क्षेत्राधिकारी बैरिया, गंगापुर प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने किया उद्घाटन
शशिकांत ओझा
बलिया : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हुकुम छपरा गंगा घाट पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के सौजन्य से प्रदर्शनी लगाई गई। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद उस्मान, गंगापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का विधि विधान के साथ उद्घाटन किया।
इस दौरान गंगा घाट पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगा में गोता लगाकर लगी प्रदर्शनी में ज्ञान गंगा का अमृत रसपान किया। इस दौरान शाखा की प्रभारी राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी, राज योगिनी बीके समता दीदी तथा राज योगी बीके अजय भाई ने मुख्य अतिथि उमेश यादव, क्षेत्राधिकारी बैरिया, एसो हल्दी को फूल माला व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया और ईश्वरी सौगात भेट की।
शाखा प्रभारी राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी ने इस दौरान ईश्वरीय ज्ञान और आज मकर संक्रांति के गंगा स्नान दान, पूर्ण और जीवन में मुक्ति के मार्ग को ईश्वर द्वारा बताए गए ज्ञान को विस्तार से लोगों को समझाया और बताया। कहा कि आज मकर संक्रांति के अवसर पर हर मनुष्य अपने काम क्रोध , लोभ ,पाप , ईर्ष्या का परित्याग कर अपने आप को प्रभु चरणों में समर्पित करते हुए अपने जीवन को धन्य बनाए। मनुष्य प्रेम और सत्य मार्ग पर चलकर ही परमात्मा को प्राप्त कर सकता है।