-बोलीं ब्लाक प्रमुख मधु सिंह
-ग्राम पंचायत केहरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
शशिकांत ओझा
बलिया : जिले के ग्राम पंचायत केहरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकार पहुंची जनता के द्वारा कार्यक्रम में बैरिया की ब्लॉक प्रमुख मधु सिंह ने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, सुकन्या योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ सहित अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उपस्थित महिलाओं से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनहित की सभी योजनाओं से भारत की आधी आबादी नारी शक्ति बहुत मजबूत और सशक्त हुई है।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यही है कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उससे एक भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए। गांव की अंतिम व्यक्ति तक शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ मिल सके। जो लोग अभी तक वंचित रह गए हैं वह वंचित न रहने पाए । बैरिया ब्लॉक स्तर के सभी सरकारी विभाग के अधिकारी ग्राम सभा केहरपुर में पहुंचकर जनता के द्वार जनता को जागरुक कर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। ताकि आम जनता को यह मालूम हो सके कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कितनी योजनाओं का लाभ हम जनता तक पहुंच रहा है और हम उसके लाभ पा रहे हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत केहरपुर के प्रधान पुष्पा देवी ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मधु सिंह को फूल माला एवं अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।
प्रधान प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह, सचिव अखिलानंद यादव, ने वरिष्ठ भाजपा नेता व विशिष्ट अतिथि परशुराम सिंह व बैरिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह को फूल माला व अंगवस्त्रम् से सम्मानित करते हुए मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों को पुष्प माला व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान सतन यादव, गोपालपुर के प्रधान प्रतिनिधि सुनील राम,भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिंद, मंडल अध्यक्ष अश्वनी ओझा, उमा सिंह सहित विकासखंड बैरिया के सभी विभाग के अधिकारी, सरकारी कर्मचारी और अनेकों गांव के ग्राम प्रधान का सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष और भाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बैरिया प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण यादव ने किया।