-सहतवार पुलिस को सफलता
-पुलिस को हल्दी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक महोदय देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन व व्रिकी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस को एक कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक्सयूवी गाड़ी में शराब तस्करी कर रहे बिहार निवासी तीन युवकों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना सहतवार के थाना प्रभारी विकास चन्द पाण्डेय सर्विलांस सेल प्रभारी श्विश्वनाथ यादव के साथ वाहन चेकिंग अभियान में थे। हल्दी मोड़ पर एक एक्सयूवी वाहन में उन्हें अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा हाथ लग गया। गाड़ी में बैठे तीनों युवक बिहार प्रांत के निवासी हैं। पुलिस ने गाड़ी शराब के साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मिथलेश कुमार राय (29) पुत्र अभिमन्यु राय निवासी तेतारपुर थाना खैरा जनपद सारण बिहार, अनुराग कुमार (28) पुत्र भगवान राय निवासी पश्चिमी रौजा थाना टाउन छपरा नगर जनपद सारण बिहार व दीपक कुमार राय (19) पुत्र स्व0 संतोष राय निवासी रौजा पोखरा थाना टाउन छपरा नगर जनपद सारण बिहार हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।