शशिकांत ओझा
बलिया : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा दिए गए समन की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने घोर निंदा की है। कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल सत्ता पाने और उसमें बने रहने के लिए किया जा रहा है।
श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के कृत्यों का जबाब जबाब भगवान रूपी जानता देगी क्योंकि लोकतंत्र में असली विधाता तो जनता ही है। कहा मोदी सरकार देश के सभी विपक्षी नेताओं को ईडी और सीबीआई का डर दिखा कर कमजोर करना चाहती है परंतु विपक्ष इससे डरने वाला नहीं है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा जो समन भेजा गया है इसका सभी नेता एवं कार्यकर्ता विरोध और निंदा करते हैं। अब समय आ गया हैं जब अनैतिक सत्ता के खिलाफ एकजुट होकर आरपार की लड़ाई छेड़ा जाएगा।