
-महाशिवरात्रि से पूर्व
-नगर पंचायत प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय ने दिखाई हरी झंडी

शशिकांत ओझा
बलिया : रेवती में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रविवार के दिन महाशिवरात्रि से पूर्व नगर रेवती में भव्य शोभायात्रा निकली गई। ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की शाखा रेवती से निकली भव्य शोभायात्रा नगर के विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए पुनः शाखा पर आकर संपन्न हुई।

भव्य शोभायात्रा को नगर पंचायत रेवती अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक द्वारा भगवान शिव के प्रतीकात्मक शिवलिंग का पूजा नार्कन करने के पश्चात झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा बस स्टैंड, दिमागी चट्टी, थाना,बाजार, बीज गोदाम,उत्तर टोला दुर्गा मंदिर ,बुढ़वा शिव मंदिर ,पुल ,डाकघर ,बिचलागढ़ स्थित हनुमान मंदिर, बड़ी मस्जिद, गुदरी बाजार होते हुए पुनः ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पर आकर संपन्न हुई।

इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहनें तथा भाई जीवन जीने की कला का संदेश देते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में भगवान भोलेनाथ सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां बरबसी अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी।वहीं कलयुग की झांकी लोगों के बीच कौतूहल उत्पन्न कर रही थी। इससे पूर्व राजयोगिनी पुष्पा दीदी, बीके समता दीदी, अजय भाई ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।