

शशिकांत ओझा
बलिया : जमुना राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मानपुर चितबड़ागांव बलिया में फार्मेसी एजुकेशन के जनक के नाम से प्रसिद्ध प्रोफेसर महादेव लाल श्राफ की 122वीं जयंती सभी छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक इं. तुषार नंद ने उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला।

ईं. तुषार नंद ने श्राफ की सराहना करते हुए जीवन क्रम से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। सभी को ईमानदारी, निष्ठा से कार्य करने हेतु एवं उनके जीवन से कुछ शिक्षा प्राप्त करने हेतु सभी को प्रेरित किया। बताया कि किस तरह महादेव लाल श्राफ ने फार्मेसी एजुकेशन को स्थापित किया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि इस ग्रामीण परिवेश में यदि आछ फार्मेसी कि शिक्षा दी जा रही है तो प्रोफेशन मूं जुड़े अध्यापक और छात्रों को श्राफ महोदय को साधुवाद करना चाहिए। इस अवसर पर प्रवक्ता नगेंद्र सिंह , आलोक श्रीवास्तव, सुधीर पांडेय एवं अन्य उपस्थित रहे। फार्मेसी छात्रा राजनंदिनी और छात्र अब्दुल अहद एवं प्रभाकर यादव ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ।