
-हो सकते हैं लोस घोसी के एनडीए उम्मीदवार
-विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने सुभासपा के जिम्मे किया घोसी संसदीय क्षेत्र

शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव में बलिया सीट से क्या होगा यह तो भाजपा हाईकमान ही बता सकता है पर संसदीय सीट घोसी की स्थिति लगभग साफ हो गई है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो घोसी सीट एनडीए घटक सुभासपा के जिम्मे जाएगी और वरिष्ठ नेता अरविंद राजभर एनडीए के उम्मीदवार होंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल हुए सुभासपा को लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र घोसी मिला है। प्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को घोसी सीट से अपना उम्मीदवार तय करना है। घोसी से कौन चुनाव लड़ेगा यह अभी घोषणा नहीं हुई है पर यह निश्चित है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पुत्र वरिष्ठ नेता अरविंद राजभर एनडीए के उम्मीदवार होंगे। यदि ऐसा ही हुआ तो अरविंद राजभर संसद में पीला गमछा लहराएंगे।
