-मिशन लोकसभा 2024
-कार्यकर्ताओं से किया वादा, यदि आप एक बखर देंगे मौका तो आदर्श लोकसभा बनाउंगा
शशिकांत ओझा
बलिया : समाजसेवी योगेश्वर सिंह के गांव कुसौरा स्थित उनके अहाते में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सभी ने पुष्प अर्पित करके किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सलेमपुर लोकसभा के पांचो विधानसभाओं से आए कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा।
कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए योगेश्वर सिंह ने कहा कि मेरे 40 वर्षों के राजनीतिक कार्यकाल में आज तक कोई ऐसा दिन नहीं होगा जिसमें मैं अपने निजी प्रयास से क्षेत्र के नौजवानों को नौकरी दिलाने का प्रयास किया। यह मेरे लिए भाग्य की बात है। कहा कि एक बार मैं अपने बिजनेस के कार्य के लिए मणिपुर गया हुआ था तो वहां कुछ लड़के मुझे मिल गए तथा सभी लड़कों ने अपने बेरोजगारी की बात बताई तथा कहा कि हम सभी आप ही के गांव से सटे दवनी के रहने वाले है। योगेश्वर सिंह ने कहा कि मैं चुनाव लडू या न लडू आप सभी के सेवा हमेशा करता रहूंगा । चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र रहा हो या शिक्षा का क्षेत्र हो मैं हमेशा आप सब की अनवरत सेवा करता रहूंगा।
कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज हमारे बागी बलिया में उद्योग धंधों का अभाव है। मैं आप सभी से वादा करता हूं कि अगर आप मुझे एक बार मौका देंगे तो सलेमपुर को पूरे देश में आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाऊंगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन श्री राम सिंह, कामेश्वर सिंह, जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा, गुड्डू मिश्रा, सुनील मिश्रा, पूर्व प्रधान संदीप सिंह, नितेश यादव, रविंद्र सिंह, बलवंत सिंह, पुष्कर राय, सुनील सिंह, अनिल सिंह ,काशीनाथ सिंह, संचित पाठक, हीरालाल सिंह, जगदीश तिवारी, अरविंद ठाकुर, शशिकांत गिरी, रोशन सिंह, विवेक, प्रदीप इत्यादि लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित किया । अध्यक्षता जनार्दन चौबे संचालन मनोज दुबे तथा सभी का आभार प्रधान संघ के संरक्षक चंद्रकेश सिंह ने किया ।