अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नरही पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी की बाइक संग दबोचा

शशिकांत ओझा

बलिया :  अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान में ंरही पुलिस ने बुधवार को एक बाइक चोर को चोरी की बाइक संग पकड़ने में सफलता पाई।

थाना नरही के उनि राजेश कुमार प्रभाकर ने सरया पंचायत भवन के पास चोरी की मोटर साइकिल बेचने कि फिराक में किसी का इन्तजार कर रहे एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक चोर की शिनाख्त गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थानांतर्गत सलारपुर गांव के आकाश शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा के रुप में हुई। गिरफ्तार बाइक चोर के पास एक तमंचा भी पुलिस को मिला।