-परीक्षा परिणाम वितरण
-अभिभावकों के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान, सेल्फी प्वाइंट पर सभी ने ली तस्वीर भी
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के विख्यात शिक्षण संस्थानों में शुमार रेवती के मन:स्थली एजुकेशन सेंटर में शनिवार को रिजल्ट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों को वर्ष भर की मेहनत व लगन का परिणाम जब उनके हाथ में मिला तो उनके चेहरे खिर गए। मौजूद अभिभावकों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखी। विद्यालय सेंटर पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सभी ने खूब तस्वीर क्लिक किया। प्रधानाचार्य चंद मोहन मिश्रा ने सभी को शुभकामनाएं दिया और नए शिक्षा सत्र में नई शिक्षा प्रणाली एवं बदलाव के दौर में नए एजुकेशन सेंटर की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शनिवार को मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था। मंच को और आकर्षक तरीके से सजाया गया था। मौका था परीक्षा परिणाम घोषणा और अवार्ड समारोह का। जैसे ही बच्चों के हाथों में परीक्षाफल के रूप में रिजल्ट कार्ड व पुरस्कार मिला, वहां मौजूद अभिभावकों की गड़गड़ाहट भरी तालियों से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इससे इतर अभिभावकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, वहीं बच्चों को गिफ्ट भी प्रदान किया गया। वार्षिक परीक्षा का परिणाम मिलते ही बच्चों में उमंग भरी ताजगी देखने को मिली। प्रधानाचार्य चंद मोहन मिश्रा ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारवान भी होना चाहिए। मौजूद अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में आप भी सहयोग अवश्य प्रदान करें। वहीं स्कूल प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें खूब मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़ने की नसीहत दी।