
-चुनाव प्रबंध समिति की बैठक
-ग्राम पंचायत वैना में एनएच पर स्थित बालाजी उत्सव गृह में बैठक

शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा क्षेत्र बलिया के अंतर्गत फेफना विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में आजमगढ़ क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के माध्यम से जीत का मंत्र दिया। बैठक एनएच पर वैना गांव के बालाजी उत्सव गृह में आयोजित हुई।


बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित क्लस्टर प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना, जिस संकल्प को लेकर हुई थी उस संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा के एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को बधाई। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए क्लस्टर प्रभारी ने बूथ सशक्तिकरण के लक्ष्य पर केंद्रित रहने की अपील करते हुए ‘हमारा बूथ सबसे मजबूत’ के नारे को दोहराया। साथ ही कहा कि सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी व जनलाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची बनाकर अवश्य संपर्क करें।

महिलाओं व नव मतदाताओं से संपर्क कर उनको सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से अवगत कराएं। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और बलिया लोकसभा में टिकट के दावेदारों की कतार में खड़े उपेंद्र तिवारी ने अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सभी आगंतुकों का स्वागत किया। अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में फेफना विधानसभा से एक लाख ग्यारह हजार से अधिक वोट देकर हम सभी चार सौ पार का लक्ष्य पूरा कर लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनायेंगे। स्वागत संबोधन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव एवं संचालन टुनटुन उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही, लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी, लोकसभा विस्तारक ओम शंकर पाठक, अमरनाथ तिवारी, सूर्यदेव राय, टुनटुन उपाध्याय, रामदास जी, भरत राय, उमेश सिंह, मोती चंद चौरसिया, अर्केश दूबे व सभी सेक्टर प्रभारी व विधान सभा चुनाव प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।