
-लोकसभा 72 बलिया
-चितबड़ागांव मोड़ पर एकत्रित होकर बसपा कार्यकर्ता दिखाएंगे अपनी ताकत

शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव नौ मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन जुलूस चितबड़ागांव मोड़ से निकलेगा। चितबड़ागांव मोड़ पर एकत्रित होकर बसपा कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे।


बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लल्लन सिंह यादव को बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद लल्लन सिंह यादव ने बलिया लोकसभा क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि मानकर अभियान शुरु किया है। जनसंपर्क में लल्लन सिंह यादव सभी से कह रहे हैं मैं नेता बनने नहीं आया हूं मुझे आपका बेटा और भाई बनना है। नामांकन जुलूस में अपनी ताकत दिखा लल्लन सिंह यादव क्षेत्र में अपनी मौजूद मौजूदगी दर्ज कराएंगे। लल्लन सिंह यादव का ग्राफ लगातार चढ रहा है। लल्लन का ग्राफ चढना अन्य राजनीतिक दलों में चर्चा का विषय बना हुआ है।