-लोकसभा चुनाव 2024
-इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल दिखाएंगे अपनी ताकत
शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र 72 बलिया से सपा उम्मीदवार सनातन पाण्डेय और संसदीय क्षेत्र 71 सलेमपुर से उम्मीदवार रमाशंकर राजभर 10 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन जुलूस में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल अपनी ताकत दिखाएंगे।
समाजवादी पार्टी बलिया के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने बताया कि सनातन पाण्डेय 10 मई को सतीश चन्द्र कालेज के पास जापलीनगंज चौराहा से निकल कर दुर्गा मन्दिर, बालेश्वर मंदिर, ओकडेनगंज, बिशुनीपुर होते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचेंगे तत्पश्चात नामांकन दाखिल करने जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार रमाशंकर राजभर बेल्थरारोड आवास से निकलकर सिकंदरपुर और वहां से जीजीआईसी बलिया पहुंचेंगे। वहा से जिला पार्टी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान गठबंधन में सम्मिलित सभी दलों के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।