

-लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया
-मुहम्मदाबाद के कठवामोड़ से निकवा जुलूस चितबड़ागांव होते बलिया पहुंचा
-बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिखाया अपना दम, मजबूत दावा


शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतिम चरण के मतदान के लिए जारी नामांकन के तीसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से बसपा उम्मीदवार लल्लन सिंह यादव ने अपना नामांकन किया। नामांकन जुलूस में अपना दम दिखाते हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में अपना मजबूत दावा प्रस्तुत किया।


बलिया लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव का नामांकन जुलूस मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कठवामोड़ से निकला। चितबड़ागांव मोड़ होते हुए जुलूस टीडी कालेज में पहुंचा। वहां से कलेक्ट्रेट जाकर बसपा उम्मीदवार ने रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन जुलूस में बसपा कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत दिखाई। नामांकन के बाद लल्लन सिंह यादव ने कहा कि बलिया मेरी कर्मभूमि है मैं लड़ूंगा और जीतूंगा। केंद्र सरकार पर देश को खोखला करने का आरोप लल्लन सिंह यादव ने लगाया।