अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व विधायक सनातन पांडेय ने किया नामांकन

-लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया

-सपख जिलाध्यक्ष विधायक संग्राम यादव, विधायक मोनू अंसारी रहे साथ

शशिकांत ओझा

बलिया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चल रहे नामांकन के क्रम में संसदीय क्षेत्र 72 बलिया से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने शुक्रवार को अपना नमांकन दाखिल किया। नामांकन के समय सनातन पांडेय के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक मोनू अंसारी भी मौजूद रहे।

नामांकन जुलूस सतीश चंद कॉलेज के मैदान से शुरू हुआ। गठबंधन के सभी सहयोगी दल अपने-अपने दल के झंडा और बैनर लेकर सनातन पांडेय के स्वागत में पहले से ही खड़े थे। नामांकन जुलूस में समाजवादी पार्टी के जनपद के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ चल रहे थे। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंच सनातन पांडेय ने रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार को अपना नामांकन पत्र सौंपा। पूर्व विधायक उम्मीदवार सनातन पांडेय ने भाजपा को झूठ की फैक्ट्री करार दिया। कहा चुनाव इस बार मैं नहीं जनता लड़ रही है। जनता से लड़ कोई जीत नहीं पाता। इस बार भाजपा की करारी हार सुनिश्चित है।