-नामांकन जनसभा
-रामलीला मैदान में भाजपा उम्मीदवार नीऋज शेखर के लिए उपमुख्यमंत्री ने की जनसभा
-मंत्री दयाशंकर मिश्र, दयाशंकर सिंह सहित पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप भी शामिल
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से भाजपा प्रत्याशी राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के नामांकन जनसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए जमकृ धोया। कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हुई तो जीरो परसेंट पाई। एक बार दोनों की जोड़ी बनी तो फेल हो गयी। कहा सपा और कांग्रेस का डीएनए एक है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आस्ट्रेलिया से शिक्षा दीक्षा लेकर आये है तो कांग्रेस के राहुल गांधी का लालन-पालन इटली के संस्कारों में हुआ है। इनका देश प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है। नेहरू जी के बारे में कहा जाता है कि वे मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे। ये उन्हीं के खानदान के वारिस हैं। कहा कि पहले पाकिस्तान से आतंकवादी भारत में आकर हमला करते थे। जब पुलवामा में अटैक हुआ था तो मोदी जी ने कहा था घर में घुसकर मारेंगे दुश्मन को। पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का समूल नष्ट करने का काम सेना ने किया था। डिप्टी सीएम ने मणि शंकर अय्यर के विवादित बयान को लेकर जमकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अय्यर पूरी तरह से फ्रस्ट्रेशन में हैं और कांग्रेस ऐसे ही हमले हमेशा भारत माता पर करती रहती है। भारत के लोग कभी भी कांग्रेस पार्टी को माफ नहीं करेंगे। इस बात के लिए कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए।
भाजपा के सम्मान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विचारों को लेकर के कार्य करने वाली पार्टी है, जिसने भारत से धारा 370 जैसा कलंक मिटा दिया और वर्षों की प्रतिक्षा के बाद राम मंदिर का भव्य निर्माण करके रामलला को उनके गर्भगृह में विराजमान किया। बलिया ने हर बार जिसे अपना सांसद यहां से चुन करके भेजा है केंद्र में उसकी ही सरकार बनी है। अबकी बार भी बलिया हैट्रिक लगाकर के नीरज शेखर को संसद में भेजेगी और भारत में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने की ओर अपना संकेत करेगी। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सदस्य विधान परिषद रवि शंकर सिंह पप्पू, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व सांसद भरत सिंह, जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे, लोकसभा प्रभारी मारकंडेय शाही, लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी, लोकसभा सह प्रभारी जितेंद्र नाथ पांडेय, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व विधायक भगवान पाठक, नागेन्द्र पाण्डेय, विरेन्द्र राय, पियुष राय, अनुप चौबे, विरेन्द्र पाठक टुनजी, विनोद शंकर दूबे अध्यक्ष सहकारी बैंक, विधानसभा नगर के प्रभारी अंजनी राय, पंकज पटेल अध्यक्ष अपना दल, शिवनारायण निषाद अध्यक्ष निषाद पार्टी, सुग्रीव राजभर अध्यक्ष सुभासपा, अनुप पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सानंद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालक राजीव मोहन चौधरी ने किया।