-लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया
-उम्मीदवार सनातन पांडेय पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी के काटा फीता
-सिहांचवर कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर हुआ संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया के समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के उम्मीदवार पूर्व विधायक सनातन पांडेय के फेफना विधानसभा क्षेत्र कार्यालय का भव्य उद्घाटन रविवार की शाम सिहांचवर में संपन्न हुआ। कार्यालय का उद्घाटन उम्मीदवार सनातन पांडेय व सपा के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के साथ संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन भी हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सनातन पांडेय को जिताना है यही बात हमारे नेता कहते हैं तो भाजपा वाले उन्हें आतंकवादी कहते हैं। महंगाई बढाने वाले को हटाना है, गरीबों की चिंता करने वालों को लाना है। उमड़ी भीड़ को देख कहा उद्घाटन का यह मैच फाइनल हो गया, सनातन बाबा के बलिया से दिल्ली जाने का रास्ता फेफना ने स्पष्ट कर दिया। कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री ने धन्यवाद दिया। सपा के स्टार प्रचारक अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि आज कुछ लोग बाबा साहब का संविधान खत्म करना चाहते हैं कुछ बचाना चाहते हैं। बचाने वाले इंडिया गठबंधन के सनातन पांडेय को विजयी बनावें।
जिलाध्यक्ष विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि बलिया में अखिलेश यादव, रामगोविंद चौधरी की प्रतिष्ठा दाव पर है। हम सभी को प्रतिष्ठा को बचाना है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को महाभारत युद्ध का अभिमन्यु बताते हुए कहा कि वह अकेले यूपी में घूम रहे हैं भाजपा उन्हें कौरव योद्धाओं की तरह घेरने में जुटी है। उम्मीदवार सनातन पांडेय ने कहा कि आज की लडाई में जिस तरह का माहौल है कभी नहीं दिखा। सभी भाजपा को हटाना चाह रहे हैं। हमारी ताकत हमारे नेता और कार्यकर्ता हैं। देश में जिस तरह अंग्रेजों से आजाद होने का गोल बना था आज भाजपा सरकार से मुक्त होने का गोल बना है। प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर कुर्सी पर आए थे दस साल में रोजगार मिला ही नहीं। भाजपा देश के संविधान को समाप्त कर लोगों को गरीब बना कुछ पूंजीपतियों को लाभ दिलाना चाहते हैं।
सनातन पांडेय आपके घर का है पिछले बार का बदला लेना है। उद्घाटन समारोह को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्राम राजभर, वीआईपी के जिलाध्यक्ष हरेराम साहनी, टुनटुन पांडेय, कुबेर नाथ तिवारी, आप के सुशांत भारत ने संबोधित किया। समारोह में लोकसभा प्रभारी अनिल राय, डा. संतोष राम, सचिदानंद तिवारी, संतोष चौबे, रामजी गुप्ता, जुनैद अहमद, देवकुमार चौबे चटर्जी, नईम खां, सत्येंद्र यादव, चिंता देवी, कंचन साहनी, नित्या सैनी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दिनेश यादव व संचालन जिला महासचिव वीरबल राम ने किया।