-राजनीतिक उठापटक
-जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में होगा इसका विधिवत एलान
-राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने भगवा गमछा दे किया स्वागत
-भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर के लिए क्षेत्र में किया काम शुरु
शशिकांत ओझा
बलिया : विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में विधानसभा क्षेत्र फेफना से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे केडी यादव भाजपा के साथ हो गया हैं। केडी यादव का भाजपा में विधिवत प्रवेश तो मुख्यमंत्री के बलिया जनसभा कार्यक्रम में ही होगा पर मंगलवार को राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने उन्हें भगवा गमछा बढ़कर शुरुआती स्वागत किया।
बसपा नेता केडी यादव पिछड़े वर्ग से आते हैं और विधानसभा क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। स्थानीय नेताओं के लंबे श्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विचारधारा से प्रभावित होकर केडी यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का निर्णय किया।
लोकसभा उम्मीदवार के साथ तय हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बलिया जनसभा में मंच पर यह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। केडी यादव ने मंगलवार से ही चुनावी फील्डिंग और बैटिंग शुरू कर दिया है। केडी के भाजपा में आने से चुनावी फिजा और बेहतर होगी ऐसा माना जा रहा है।