
-चुनावी घटनाक्रम
-बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर को समर्थन देने का ऐलान
-चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव द्वारा किए गए अपमान से उत्पन्न हुई स्थिति

शशिकांत ओझा
बलिया : सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 में अंतिम चरण चुनाव से तीन दिन पहले लोकसभा क्षेत्र बलिया के चुनाव अभियान में एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री नारद राय ने बलिया लोकसभा में समाजवादी पार्टी की साइकिल में ताला लगाने का संकल्प करते हुए भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर को समर्थन देने का ऐलान किया है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा उम्मीदवार सनातन पांडेय के लिए चुनावी जनसभा करने विधानसभा फेफना के कोटवारी में 26 मई को आए थे। अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने मंच से जनपद के सभी नेताओं का नाम लिया पर नारद राय का नाम नहीं लिया। नारद राय और उनके समर्थक इससे आग बबूला हो गए और मामला फुल पकड़ने लगा। उस कार्यक्रम के अगले ही दिन अपने यहां नारद राय ने अपने समर्थकों की बैठक की। बैरिया से जहुराबाद तक के भारी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित हुए। सबने मिलकर इस अपमान का बदला लेने का निर्णय किया और कहा हम आपके साथ हैं। बैठक के अंततः यह निर्णय हुआ की बलिया लोकसभा क्षेत्र की साइकिल में इस बार ताला लगा दिया जाए वह तनिक चल नहीं पाए।


समाजवादी पार्टी का विरोध करने के बाद यह मंथन हुआ कि आखिर चुनाव में किसे मतदान किया जाए। निर्णय किया गया कि जब भारतीय जनता पार्टी साइकिल को हार रही है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीरज शेखर को समर्थन किया जाए। पूर्व मंत्री नारद राय भारत सरकार के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह से मिल चुके हैं, ऐसे में उन पर से समाजवादी पार्टी का झंडा उतर भाजपा का झंडा और भगवा रंग लहराएगा।