-विद्यालय में पहला दिन
-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने किया सरस्वती वंदना
-पहले दिन केवल शिक्षकों को ही आना था, 28 जून से आएंगे स्कूली बच्चे
शशिकांत ओझा
बलिया : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालय 25 जून को खुले। शासन के निर्देश के मुताबिक 25 जून को सिर्फ अध्यापकों को ही विद्यालय में आना था। स्कूली बच्चे अपना सफर 28 जून से शुरू करेंगे। तीन दिन अध्यापकों को विद्यालय की साफ सफाई, साज सज्जा सहित अन्य तैयारियां करनी है। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय तो खुले ही मगर विकासखंड दुबहड़ के पीएमश्री विद्यालय अमृतपाली का अंदाज कुछ निराला ही था। विद्यालय की प्रधानाध्यापक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने अपनी टीम के साथ विद्यालय में पहले दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना वंदना की गई।
निर्धारित समय के मुताबिक पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली के सभी अध्यापक, शिक्षामित्र व कर्मचारी विद्यालय पहुंचे। लंबे समय से विद्यालय बंद था इसलिए विद्यालय की पहले विधिवत साफ सफाई हुई। उसके बाद विद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना और वंदना हुई।
एक मेज पर मां सरस्वती का चित्र रहकर सभी ने पहले दीप जला और पुष्प अर्चन किया। फिर सरस्वती वंदना गाकर मां वीणावादिनी से प्रार्थना किया की विद्यालय के बच्चों में विद्या और सद्बुद्धि का संचार करें। प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने कहा कि बच्चों में विद्या सद्बुद्धि और संस्कार तीनों का संचार मां सरस्वती ही करती हैं। इसलिए हम सभी अध्यापकों का यह नैतिक कर्तव्य भी है कि हम प्रतिदिन मां सरस्वती से यह उपासना करें की हे मां आप हमें अपने मार्ग पर मजबूती से चलने की प्रेरणा दें और हमारे बच्चों को विद्या बुद्धि और संस्कार का आशीर्वाद दें। इस दौरान प्रतिमा उपाध्याय पीहू (प्रधानाध्यापिका), प्रसून पाठक, (सहायक अध्यापिका), निरुपमा सिंह (शिक्षा मित्र), कविता यादव (शिक्षा मित्र), मीना देवी (रसोइया), सीता देवी ( रसोइया) और अंजू देवी (रसोइया) मौजूद रहीं।