

-नगर की दुर्दशा
-नगरवासियों को बरसात में नहीं मिल रहा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का लाभ
-नालियों की सफाई की भी खुली कलई, आधे घंटे की बारिश में ही दशा बदतर

शशिकांत ओझा
बलिया : मंगलवार को आधे घंटे की झमाझम बारिश ने नगरवासियों के लिए अमंगल जैसा ही हुआ। बलिया नगर का हृदयस्थल चौक तालाब में तब्दील हो गया। नालियों की सफाई की कलई भी पूरी तरह खुल गई। नगरवासियों को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का लाभ नहीं मिला।



मंगलवार को मात्र आधे घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों व गलियों को तालाब में तब्दील कर दिया। उमस भरी भरी गर्मी के बाद आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने शहर की सड़कों और गलियों को तालाब मे तब्दील कर दिया। नाले का पानी सड़कों पर गया और सरकारी सिस्टम का पोल खोल दिया। लोगों को उमस भरी गर्मी से भले ही राहत मिल गई लेकिन बारिश ने सड़क पर चलने वाले राहगीरों और छोटे-बड़े वाहनों और पटरी व्यवसायियों को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। किया। नगृ के लोगों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही मेले में सपना चौधरी का डांस करा लाखों करोडों खर्च कर दिया। नगरवासियों को सुविधा देने के सवाल पर धनाभाव और आर्थिक तंगी का रोना रोया जा रहा है। पालिका परिषद ने सुविधा के नाम पर कुछ किया ही नहीं। अगर बारिश खूब ज्यादा हो जाएगी तो नगर में नाव चलाना पड़ सकता है।