शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शनिवार को वृक्षारोपण जन अभियान 2024 का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सहभागिता करते हुए प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के तहत पेड़ भी लगाया और विश्वविद्यालय को एक रोडवेज बस का तोहफा भी दिया।
आयोजन के मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान प्रारंभ किया है। हमें पेड़ लगाना और उसकी रक्षा करनी है। मानव जीवन को बचाने के लिए आज व्यापक स्तर पर पेड़ लगाने की जरूरत है। हमारी भारतीय परम्परा में वृक्ष का पूजन होता रहा है। आज वृक्षों को लगाने और उसे बचाने की जरूरत है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने विद्यार्थियों की आवागमन सुविधा हेतु विवि को 15 अगस्त से पूर्व एक बस प्रदान करने की घोषणा भी की।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अभियान माँ को समर्पित है। जिस तरह हमें अपनी माँ से स्नेह होता है, वही स्नेह हमें अपने लगाए पौधों से रखना होगा। पृथ्वी की साँसों को बचाने के लिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इस अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में कुलगीत की प्रस्तुति संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने की। 93वीं बटालियन एनसीसी के सूबेदार दीपक थापा, हवलदार विष्णु थापा ने अपने कैडेटों के साथ पौधरोपण अभियान में सहयोग किया। उक्त कार्यक्रम में स्वागत व्यक्तव्य वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एसएल पाल, वित्त अधिकारी आंनद दूबे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय चौबे, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. प्रवीण नाथ यादव, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. संदीप यादव, डॉ. नीरज कुमार सिंह आदि प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।