अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रोहित पांडेय हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने सीजेएम कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

-बांसडीह हत्याकांड

-पुलिस प्रशासन द्वारा घर पर बुल्डोजर चलाने के बाद आरोपी का हुआ सरेंडर

शशिकांत ओझा

बलिया : बांसडीह कोतवाली गेट पर शनिवार को हुए रोहित पांडेय की हत्या के मामले में अभी फरार चल रहे आरोपियों में मुख्य आरोपी सहित दो ने मंगलवार को सीजेएम शांभवी यादव की अदालत में सरेंडर कर दिया। मुख्य आरोपी ने अपने घर पर प्रशासन के बुल्डोजर चलने के बाद सरेंडर किया। वरना वह शनिवार से ही पुलिस की पकड़ से दूर ही रहा।

बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरांव गांव निवासी अभियुक्त रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टे लाल यादव रोहित पांडेय की हत्या का मुख्य अभियुक्त है। मंगलवार को राइडर की मकान पर प्रशासन व पुलिस ने बुल्डोजर की कार्रवाई आरम्भ किया। उधर, रोहित यादव अपने सहयोगी शेखर पुत्र कमलेश यादव के साथ सीजेएम कोर्ट में पहुंच पुलिस को चकमा देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। मंगलवार को ही स्वाट टीम व बांसडीह कोतवाली की संयुक्त टीम ने आरोपी अंकित पुत्र सुकुल निवासी दरांव और ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र रमेश यादव निवासी पिंडहरा को गिरफ्तार भी किया।

यह हैं मामले में नामजद

मिरीगिरि मुहल्ला निवासी मृतक रोहित पांडेय के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने रोहित पुत्र भुट्टे लाल, शेखर पुत्र कमलेश यादव, बागी पुत्र राजा यादव, अंकित पुत्र सुकुल यादव, जवाहर पुत्र विजय गोड़, प्रकाश पुत्र रमेश यादव, निशांत सिंह उर्फ निक्कू पुत्र स्व. अरुणा सिंह एवं कुछ अज्ञात को आरोपी बनाया है। सभी आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।