शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत रेवती के शेमुषी विद्यापीठ में गुरुवार के दिन विद्यालय की छात्राओं को एलपीजी गैस के सुरक्षात्मक उपयोग की जानकारी दी।
भारत गैस के प्रादेशिक प्रबंधक के पाईमोडे व सेल्स प्रबंधक गाजीपुर प्रमोद गंगवार ने इस दौरान बताया कि यह जानकारी गृहणियो के लिए काफी महत्वपूर्ण है। गैस रिसाव की गंध आने पर आग न जलाएं और विद्युत उपकरण के स्वीच आन आफ न करे। ऐसा होने पर फौरन 1906 पर काल करें। अधिकारियों ने छात्राओ से एलपीजी यूज व सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछे और उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वाइस प्रबंधक अभिज्ञान तिवारी,डायरेक्टर अभिषेक तिवारी व प्रधानाचार्य सुमंत राय मौजूद रहे।