-शैक्षणिक आयोजन
-खिलाड़ियों ने दी मेजर एनडी शर्मा को श्रद्धांजलि
शशिकांत ओझा
बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालक और बालिका दोनों वर्ग में नरही को ही विजयश्री मिली।
आयोजन के संघर्षपूर्ण मुकाबला बालक वर्ग में नरहीं ने जमुना राम को 25-23, 25-22 से मात दी, वहीं बालिका वर्ग में जमुना राम को 25-21, 25-19 से मात देकर नरहीं विजेता हुई। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषारनंद ने पुरस्कृत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन कुमार राय व निरंजन राय उपस्थित रहे।
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश वॉलीबाल के भीष्म पितामह मेजर (डॉ) एनडी शर्मा की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अतिथियों व वॉलीबाल खिलाड़ियों ने मेजर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मेजर एनडी शर्मा का व्यक्तित्व व कृतित्व सभी वॉलीबाल खिलाड़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सरदार मोहम्मद अफजल व सर्वेश राय ने निभाई। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन का एसोसिएट ज्वाइंट सेक्रेटरी चुने जाने पर नीरज राय को विद्यालय परिवार द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं निरंजन राय व पवन कुमार राय को खेलों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एब्री बघेल, अरविंद चौबे, आनंद मिश्र आदि उपस्थित रहे। तुषारनंद ने सभी आगंतुकों व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।