-मिशन स्वतंत्रता दिवस
-विद्यालय परिसर से निकल बच्चे गए कपिलेश्वरी भवानी मंदिर तक
-नेशनल हाईवे पर बच्चों के नारों ने माहौल देशभक्ति बनाया
शशिकांत ओझा
बलिया : भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कपुरी स्थित वेदस्थली विद्यापीठ के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। विद्यालय परिसर से निकल प्रभातफेरी कपिलेश्वरी भवानी मंदिर तक पहुंची। बच्चों के भारत माता की जय और देशभक्ति के नारों से नेशनल हाईवे देशभक्ति मय हो गया।
वेदस्थली विद्यापीठ की प्रभातफेरी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली। नर्सरी कक्षा से लगायत बड़े बच्चों ने बिल्कुल कतारबद्ध होकर सड़क पर पदचलन किया और देशभक्ति नारे लगाए। सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को भी प्रचारित कर रहा था। प्रभातफेरी के बाल विद्यालय में बच्चों की पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इस अवसर पर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बाबत विस्तार से बताया गया। प्रबंधक दीपक ओझा ने सभी बच्चों को भारतवर्ष के स्वतंत्रता संग्राम के बाबत बताया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के पंकज गहलौत, प्रियंका सिंह, अंकिता यादव, नंदिनी शर्मा, गोपाल जी उपाध्याय, अंजली चौबे अंशिका सिंह आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य रवि सिंह ने सबके प्रति आभार जताया।