-उच्च प्राथमिक विद्यालयों में
-परीक्षा की नोडल प्रतिमा उपाध्याय “पीहू” ने सभी से कम से कम 10 आवेदन कराने को कहा
शशिकांत ओझा
बलिया : परीषदीय बच्चों की योग्यता निखारने और उन्हें शैक्षणिक खर्च में सहयोग करने वाली परीक्षा “राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा” में अभी बलिया जनपद की सहभागिता संतोष जनक नहीं है। परीक्षा के लिए विभाग द्वारा नामित नोडल अधिकारी पीएमश्री विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापक प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने इसके लिए चिंता जताया है। नोडल अधिकारी ने सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से अपने अपने विद्यालय से कक्षा आठ में अध्ययनशील कम से कम 10 छात्रों से आवेदन कराने को कहा है।
अपने संदेश में प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने कहा है कि सभी प्रधानाध्यापकों को निवेदन के साथ ये अवगत कराना है कि विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार बलिया जनपद से अभी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बहुत कम आवेदन हुए है। आग्रह किया कि कृपया इस कार्य में पूर्ण मनोयोग से आप सभी लगे। सभी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कम से कम अपने अपने विद्यालय से 10 छात्रों का आवेदन.अवश्य कराएं। प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह से भी सभी प्रधानाध्यापको को निर्देशित करने का आग्रह किया है।
सनद रहे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बलिया जनपद से 251 छात्रों का चयन होता है। इन छात्रों को कक्षा 09 से 12 तक सरकार अध्ययन के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये का वहन करती है।