अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए छलावा : घनश्याम चौबे

शशिकांत ओझा

बलिया : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शिक्षक व कर्मचारियों के साथ छलावा बताया है। कहा कि हम शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नही है। सरकार की यह योजना बड़े पूंजीपतियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने की योजना है।

डॉ. चौबे ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम बड़े पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाने वाला प्लान है। सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम के माध्यम से शिक्षक /कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने की बात की जा रही है लेकिन इसके मूल में पूंजीपतियों के लाभ ज्यादे है। कहा यदि अर्थशास्त्री दृष्टिकोण से समीक्षा की जाय तो यूनिफाइड पेंशन स्कीम पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली पेंशन प्लान है और यह शिक्षक कर्मचारियों के साथ धोखा है। शिक्षक /कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के सिवाय कुछ भी मंजूर नहीं है और पुरानी पेंशन बहाली तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।