-विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता
-वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ चयन ट्रायल, खिलाडिय़ों का दिखा दम
शशिकांत ओझा
बलिया : शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता में वालीबाल और कुश्ती की जनपदीय टीम तैयार हो गई है। चयनित खिलाड़ी मंडल की टीम में अपना स्थान बनाने के लिए भिड़ेंगे। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में वालीबाल के खिलाडियों का चयन हुआ।
वीर लोरिक स्टेडियम में वालीबाल की बालक और बालिकाओं की आयु वर्ग के मुताबिक तीन तीन टीमों का चयन हुआ। आजमगढ़ में खिलाड़ी मंडलीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए ट्रायल देंगे। चयन ट्रायल कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सिधौना तथा कृष्ण देव मिश्र प्रधानाचार्य पीडी इंटर कॉलेज गायघाट ने बच्चों से परिचय प्राप्त करके किया। कार्यक्रम में आए सभी शारीरिक शिक्षकों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत जिला क्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद ने बैज लगाकर तथा माला पहना कर किया। तदोपरांत चयनित छात्रों को यह अवगत कराए की मंडलीय प्रतियोगिता वॉलीबॉल की 14 सितंबर को तथा कुश्ती की 10 सितंबर को आजमगढ़ में कराई जाएगी। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहरलाल यादव, संजय कुमार यादव, प्रवीण कुमार यादव, पवन कुमार आर्य, अविनाश सिंह, अक्षय पाठक, करिश्मा वार्ष्णेव, नीरज राय, पंकज कुमार यादव, सनी कुमार, आसिफ अली अंसारी, अमित कुमार, अक्षय पाठक आदि विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहेl जिन्होंने प्रतियोगिता सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाl