शशिकांत ओझा
बलिया : बलिया-लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा के माधोपुर चीनी मिल के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक चालक की झपकी से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई पलट गई। दुर्घटना में चालक तो बच गया पर खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक में लोहा लदा था जो ट्रक की बाडी तोड़ केबिन में आ गया जिसमें खलासी फंस गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक पर लौह सामग्री लादकर चालक व खलासी बलिया से रसड़ा की तरफ आ रहा थे। माधोपुर के समीप चालक को अचानक झपकी आ जाने से वह ट्रक से नियंत्रण खो दिया। नतीजा ट्रक सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गया। इस बीच चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे की भनक लगते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से खलासी छोटू पुत्र सुलम राम निवासी औरंगाबाद बिहार के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।