
शशिकांत ओझा
बलिया : बलिया जनपद का इतिहास शुरू से ही गौरवशाली रहा है। इसी बात को अपने दिल दिमाग में अंकित कर विद्यालयी क्रीडा को फर्श से अर्श पर ले जाने के लिए दिनेश प्रसाद (प्रवक्ता) जुटे हैं। क्रीड़ा समिति बलिया के सचिव की अगुवाई में बलिया की खेल विधा बेहतरी की ओर बढ़ रही है। जनपद सदैव अपनी झोली में नया कीर्तिमान अर्जित भी करते जा रहा है।

रामदहिन इंटर कालेज आमघाट में बतौर प्रवक्ता शारिरिक शिक्षक के रुप कार्यरत दिनेश प्रसाद अपने स्कूल ही नहीं जिले के सभी विद्यार्थी खिलाड़ियों की खेल भावना को निखारने के प्रयास में जुटे रहते हैं। जिला विद्यालय क्रीडा समिति में क्रीडा सचिव के दायित्व को संभालते हुए वह स्कूली खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए दिनरात एक किए हुए हैं।

जिले के क्रीडा सचिव दिनेश प्रसाद मूलत मुसरदह मऊ के रहने वाले हैं। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय भीटी मऊ से हुई है। उसके बाद यह कक्षा 6 से 12 तक तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा मऊ से हॉस्टल में रहकर की है। शुरू से ही इनका रुझान खेलकूद प्रतियोगिताओं से रहा है जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ रीजन के तरफ से कक्षा दसवीं में पढ़ाई करते हुए पहली बार यह 2002 में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए। उसके बाद दूसरी बार सन 2003 में कक्षा 11वीं में चंडीगढ़ के कपूरथला में आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा तीसरी बार सत्र 2004 में राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई जिसमें उन्होंने लखनऊ रीजन से प्रतिभाग किया। इस प्रकार यह अपने खेल के बल पर लगातार तीन बार विद्यालय हैंडबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हिस्सा बने रहे। कक्षा 12वीं पास करने के बाद यह 2004 में बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के 4 वर्षीय कोर्स में नामांकन कराया तथा बिरला हॉस्टल के बी ब्लॉक में रूम में रहकर पढ़ाई किया यहां पर इन्होंने हैंडबॉल का स्पेशलाइजेशन न होने के कारण अपना गेम बदला और देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी को अपना स्पेशलाइजेशन बनाया। इस गेम में यह 2008 में इंटर यूनिवर्सिटी तथा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी की प्रतियोगिता का हिस्सा बने सन 2008 से 2010 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ही यह मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स कंप्लीट किया उसके बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा शारीरिक शिक्षक के पद पर चयनित होकर के 13 अक्टूबर 2010 से रामदहिन सिंह इंटर कॉलेज आमघाट बलिया में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। सत्र 2023-24 में जिला क्रीड़ा समिति बलिया द्वारा जिला क्रीड़ा सचिव के पद पर निर्विरोध मनोनीत किया और तब से वह इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
जनपदीय क्रीड़ा सचिव के प्रथम सत्र 2023-24 की उपलब्धियां
-फुटबॉल प्रतियोगिता में चार छात्राओं का प्रतिभाग
-खो खो प्रतियोगिता में पांच छात्रों का प्रतिभाग
-कराटे प्रतियोगिता में छह छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग
-बास्केट बाल प्रतियोगिता में पांच छात्रों का प्रतिभाग
-कबड्डी प्रतियोगिता में एक छात्र ने प्रतिभाग किया
-एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो छात्रों का प्रतिभाग
-प्रदेशीय प्रतियोगिता में तकरीबन 100 से ऊपर प्रतिभागियों का प्रतिभाग
क्रीडा सचिव के दूसरे सत्र 2024-25 की अब तक की उपलब्धियां
-प्रदेशीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 22 छात्र प्रतिभा किया
-प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल आठ छात्र-छात्राएं प्रतिभा किया
-प्रदेशीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए 6 छात्र चयनित हुए
-मंडलीय प्रतियोगिता में अब तक लगभग 100 से ऊपर का प्रतिभाग