शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चितबड़ागांव पुलिस ने पशु तस्करी रोकथाम के क्रम में एक पिकप वाहन और चार गोवंश मवेशियों को बरामद किया। एक बाल अपचारी भी गिरफ्तार हुआ।
थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम के उनि हनुमान प्रसाद मय हमराह ने रात्रि गश्त के क्रम में सूचना के आधार पर धर्मापुर चौराहे पर एक सफेद पिकप जो मुहम्मदाबाद गाजीपुर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया रोकने का इशारा किया। किन्तु चौराहे से कुछ दूर पहले ही पिकअप पर बैठे दोनो व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस ने कुछ दुर पीछा कर एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया परंतु दुसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस हिरासत में लिये गये बाल अपचारी से पुछा गया तो बताया कि हम और भागा हुआ हमारा साथी अजय यादव पुत्र अज्ञात निवासी लक्ष्मणपुर थाना नरही छुट्टा पशुओं को पकड़कर गाड़ी मे लादकर बिहार ले जाकर अधिक कीमत पर बेच देते हैं। पकड़ी गयी पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप के डाले से 04 राशि गोवंश बरामद हुआ । बरामगदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा धारा 207 एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए पिकप को सीज कर दिया गया। बाल अपचारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।