अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया पुलिस सर्विलांस सेल ने बरामद किया साढे 12 लाख मूल्य का 70 मोबाइल

-पुलिस को सफलता
-पुलिस अधीक्षक ने जब पीड़ितों को दिया उनका मोबाइल तो चेहरे पर दिखी खुशी


शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद बलिया सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा कुल 70 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये रही बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने गंधी जयंती के दिन ही पिड़़ितों को बुलाकर उनका मोबाइल प्रदान किया।
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 70 अदद मोबाइल को बरामद किया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग साढे 12 लाख आंकी गई। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया। गुम मोबाइल मिलने की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही थी।