

-प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता
-बालिका वर्ग “द इन्विक्टस इंटरनेशनल” तो बालक वर्ग “जमुनाराम मेमोरियल” में
-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने विजेताओं को दिया मेडल

शशिकांत ओझा
बलिया : 68वी प्रदेश स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य समापन गांधी जयंती के दिन हुआ। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता ‘द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल भगवानपुर’ में तो बालक वर्ग की प्रतियोगिता जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में आयोजित हुई। समापन समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल में बालिका वर्ग की विजताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया।


प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेलों की जब शुरुआत हुई तो द इनविक्टस इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक सोनिया सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तो जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में प्रबंध निदेशक तुषारनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बड़े वर्ग की प्रतियोगिता हुई और विजताओं की लिस्ट तैयार हुई। समापन समारोह में द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में मौजूद होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल दिया तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समापन समारोह में प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, सहित अन्य विशिष्ट जनों की मौजूदगी रही। द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सोनिया सिंह ने सभी का आभार जताया। बालक वर्ग के विजताओं को भी जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में आयोजित समापन समारो में पुरस्कृत किया।