Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नेशनल स्कूल गेम में बलिया बेसिक शिक्षा को कोहिनूर हीरा तो माध्यमिक शिक्षा को हीरा

-विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता

-बेसिक शिक्षा की कनक चक्रधर बनी नेशनल फिल्ड आफिसर

-नेशनल कुश्ती में निर्णायक बने प्रवीण यादव

शशिकांत ओझा

बलिया : 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी स्कूल प्रतियोगिता में बलिया जिले की उपस्थिति देश भर मसहूस कर रहा है। बलिया जिले को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और सम्मान भी मिल रहा है। बलिया जनपद के बेसिक शिक्षा को आयोजक मंडल ने एक कोहिनूर हीरा तो माध्यमिक शिक्षा को एक हीरा प्रदान किया है। बेसिक की कनक चक्रधर नेशनल फिल्ड आफिसर नामित हुईं हैं तो माध्यमिक के प्रवीण यादव नेशनल कुश्ती के निर्णायक नामित हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

नेशनल स्कूल गेम में बलिया बेसिक शिक्षक कनक चक्रधर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

बलिया : 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद बलिया जनपद को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। बेसिक शिक्षक कनक चक्रधर को लेह लद्दाख में आयोजित टेबल टेनिस की नेशनल चैंपियनशिप के लिए बतौर नेशनल फील्ड आफिसर नामित किया गया है। लेह लद्दाख में 05 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग की टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जनपद की कनक चक्रधर को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फील्ड ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद में कंपोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल पर कार्यरत कनक चक्रधर गत वर्ष भी स्कूल नेशनल गेम में फील्ड ऑफिसर पद की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। कनक बेसिक शिक्षा परिषद में जिला गाइड कैप्टन की भूमिका निभाती रही हैं तथा विभिन्न खेल संगठनों में भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं। फिलहाल उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए कनक लेह लद्दाख पहुंच भी चुकी हैं। कनक चक्रधर की इस उपलब्धि पर जनपद खेल जगत में हर्ष का माहौल है। जिला व्यायाम शिक्षा विनोद कुमार सिंह, नीतू सिंह, संजय धीरज, चमन आरा, शशि भूषण राय, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, पंकज दूबे, अनूप राय व अनिल मिश्र आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक होंगे प्रवीण यादव

68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमार यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । मेरठ में 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अंडर 19 बालक तथा बालिका वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु प्रवीण कुमार यादव को निर्णायक की भूमिका सौंपी गई है । प्रवीण जनपद के पीडी इंटर कालेज, गायघाट पर कार्यरत हैं तथा गत वर्ष विदिशा (मध्यप्रदेश) में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में भी निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं । कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके प्रवीण ने एनआईएस, पटियाला से डिप्लोमा इन कोचिंग की डिग्री लेने के बाद, लगभग तीन वर्षों तक कुश्ती प्रशिक्षक के रूप में भी अपनी सेवा दी है । प्रवीण की उपलब्धि पर जनपद में हर्ष का माहौल है । जिला व्यायाम शिक्षा विनोद कुमार सिंह, सुनील पांडे, शशि भूषण राय, अनुज सिंह, प्रवेंद्र यादव, करिश्मा वैष्णव, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, पंकज दूबे, अनूप राय व अनिल मिश्र आदि ने प्रवीण यादव को शुभकामनाएं दीं ।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking