-59वां शपथ ग्रहण समारोह
-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता मुख्य अतिथि
-हनुमानगंज के होटल महादेव पैलेस में संपन्न हुआ शपथग्रहण समारोह
शशिकांत ओझा
बलिया : रोटरी क्लब बलिया 3120 का 59वां शपथ ग्रहण समारोह शनिवार की रात हनुमानगंज के होटल महादेव पैलेस में संपन्न हुआ। इस दौरान रोटेरियन मो. तारिक ने अध्यक्ष पद की और रोटेरियन डा. मुकेश वर्मा ने महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाली। परंपरागत तरीक़े से वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अनिल साहू और महासचिव रोटेरियन शिखर सहगल के कंधे से जिम्मेदारी (कालर वली) उतार मो. तारिक और डा. मुकेश वर्मा को सौंपी गई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता रहे। कुलपति प्रो. गुप्ता ने ही अध्यक्ष और महासचिव को शपथ दिलाई।
शपथग्रहण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कुलपति ने रोटरी क्लब के वरिष्ठों के साथ दीप प्रज्वलन किया। दीप प्रज्वलन के बाद कालर बदलने का कार्यक्रम हुआ। वर्तमान महासचिव शिखर सहगल ने अपने एक वर्ष की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अनिल साहू ने अपनी बात रखते हुए सहयोगियों का आभार जताया और नवागत अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब की विस्तार से गाथा रखी। रो. घनश्याम जायसवाल ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय पढ़ कर सुनाया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने कहा मानवता के क्षेत्र में कार्य करने औपचारिक मंच रोटरी क्लब देता है। सेवा का बड़ा प्लेटफार्म सभी को रोटरी क्लब देता है। व्यवसाय और समाज के बीच सामंजस्य का सोपान है। शांति सहयोग और समन्वय पूरी दुनिया में फैलाने का पावन कार्य रोटरी क्लब करता है। इस दौरान रो. संजय मिश्र, रो. अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, रो.अजीत कुमार, रो. अजीत सिंह गोलू, रो. श्याम जी, रो.राजेश जायसवाल, रो. घनश्याम सिंह, रो. विनोद सिंह, रो. दिनेश गुप्त, रो. सुषमा गुप्ता, रो. मनीष पांडेय, रो. दीपक अग्रवाल, रो. सौरभ तिवारी, रो. नंदिनी तिवारी, रो. सारिका सिंह, रो. अशोक सिंह आदि मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन रो. डा. जी प्रसाद ने किया।