शशिकांत ओझा
बलिया : शहर के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल जो अपने सराहनीय कार्य हेतु चर्चित है, में आज एक अनूठी पहल देखने को मिली। स्कूल में पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी देना था।
कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों से संबंधित विभिन्न पोस्टर और वीडियो दिखाए गए। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों ने बच्चों को यातायात सिग्नल, ज़ेबरा क्रॉसिंग और अन्य यातायात चिन्हों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बड़ी उत्सुकता दिखाई और उन्होंने पुलिसकर्मियों के सवालों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह “गामा” और प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित एआरटीओ अरुण कुमार राय, सीओ ट्रैफिक गौरव कुमार, पीटीओ आरपी गौतम तथा एसआई ट्रैफिक समद खान का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे बड़े होकर सुरक्षित ड्राइवर और पैदल यात्री बनेंगे।
पुलिस का विद्यार्थियों को जागरूक करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में सिखाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने परिवार और समाज को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है और इससे अन्य स्कूलों को भी प्रेरणा मिलेगी। हमें उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रमों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, डीन एकेडमिक सहर बानू, हेडमिस्ट्रस नीतू पांडेय, सीनियर कॉर्डिनेटर पंकज सिंह की उपस्थित सराहनीय रही।