किसान मिश्र, फेफना ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय फेफना के प्रांगण में गुरुवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण के दौरान ग्राम प्रधान केशव प्रसाद गुप्त मौजूद रहे।
टीका लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की जानकारी भी दी गई। साथ ही हमेशा मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर एएनएम पिंकी यादव, सरोज देवी, आशा बहु उर्मिला देवी, गुड्डी सिंह, आशा देवी, नवीन कुमार गुप्ता, शम्भूनाथ मौर्य, सफाई कर्मी धर्मेन्द्र कुमार, गणेश यादव आदि मौजूद रहे।