-नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे
-सबने कहा अब समय आ गया कि हम सोचें बेटा होना भाग्य है तो बेटी होना सौभाग्य
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर से सटे भगवानपुर मिड्ढा में स्थित द इन्विक्टस स्कूल में शुक्रवार को नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर एक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में करिश्मा वार्ष्णेय और कनक चक्रधर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने बेटियों के सम्मान में कुछ न कुछ कहा।
आयोजन में इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल परिवार द्वारा करिश्मा वार्ष्णेय (कोच यूपी महिला क्रिकेट टीम अंडर-19) और कनक चक्रधर (फील्ड अफसर एसएफआई) को उनकी उपलब्धि के लिए अंगवस्त्रम, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए करिश्मा वार्ष्णेय ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ बेटी खेलाओ का समय आ गया है। कनक चक्रधर ने कहा कि अब ऐसा माहौल बनाना है कि बेटियों के लिए साल में एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरा वर्ष बेटियों के लिए भी हो। इन्विक्टस स्कूल की प्रबंध निदेशक सोनिया सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।