-राष्ट्रीय मतदाता दिवस
-जिलाधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों व छात्रों को दिलाई जागरूकता शपथ
शशिकांत ओझा
बलिया : 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत के मानचित्र के आकार में मानव श्रृंखला बनाकर जनपदवासियों को आगामी निर्वाचनों में अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने ट्राई साईकिल रैली को दिखाई झंडी
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दिव्यांगजनों द्वारा उत्साहपूर्ण आयोजित मतदाता जागरूकता ट्राई साईकिल रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से टीडी कॉलेज चौराहा होते हुए विकास भवन तक निकाली गई। जिला विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश ने विकास भवन में समस्त दिव्यांगजनों को मतदाता शपथ दिलाई।