अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

देश के जन जन की अकांक्षाओं का बजट है : दयाशंकर सिंह

-केंद्रीय बजट 2025

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारान प्रस्तुत बजट को किसी ने कहा अर्श पर तो किसी ने फर्श पर

शशिकांत ओझा

बलिया : केंद्र सरकार का केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में प्रस्तुत किया। बजट सुनने के बाद जनपद बलिया के आम और खास व्यक्तियों ने बजट पर अपनी राय रखी। किसी ने बजट को अर्श पर बताया तो किसी ने फर्श पर। प्रस्तुत है प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की राय….

यह देश के जन-जन के आंकाक्षाओं का बजट है। बजट में रोजगार, व्यापार से लेकर किसानों व युवाओं आदि सभी के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट जनता का उत्थान कैसे हो उस पर फोकस किया गया है। किसानों के क्रेडिट कार्ड की सीमा पांच लाख रुपए बढ़ने से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। यह बजट सभी क्षेत्रों के विकास में गति प्रदान करेगा। यह बजट देश के उज्जवल भविष्य व विकसित भारत के लिए है। विशेषकर देश के प्रगति की रीढ़ मध्यम वर्ग को 12 लाख तक की आय पर कोई भी टैक्स न लगाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है।