-नौनिहालों का स्कूल
-वैदिकमंत्रोचार के बीच सांसद सनातन पांडेय ने फीता काटकर किया उद्घाटन
-सैकड़ों की संख्या में जुटे इलाकाई लोगों ने की इस बेहतर पहल की सराहना
शशिकांत ओझा
बलिया : अपने स्थापना के अल्पकाल में ही जनपदीय शैक्षणिक परिवेश में अपनी मजबूत स्थिति स्थापित करने वाले विहान विद्यापीठ की दूसरी शैक्षणिक शाखा का उद्घाटन रविवार को नगर के चंद्रशेखर नगर में हुआ। वैदिकमंत्रोचार के बीच सांसद सनातन पांडेय ने फीता काटकर “विहानगार्टन” का शुभारंभ किया।
सांसद के साथ उद्घाटन के समय वरिष्ठ भाजपा नेता पं. राजीव उपाध्याय भी मौजूद रहे। इलाकाई लोगों ने विहानगार्टन परिवार की सराहना इस बेहतर पहल के लिए की। सभी ने कहा नौनिहालों को बेहतर शिक्षा का शुभारंभ और सोपान मिलेगा। उद्घाटन समारोह में विधायक संग्राम सिंह यादव, साथी रामजी गुप्ता, कमलाकर राय, शशिकांत चतुर्वेदी, कप्तान उपाध्याय, सियाराम यादव, संजीव कुमार डंपू, वेदप्रकाश पांडेय, सुशील पांडेय कान्हजी, चंद्रशेखर उपाध्याय, त्रिविक्रम उपाध्याय, उपेंद्र पांडेय, सुशील त्रिपाठी आदि मौजूद थे। विहान परिवार के नितिश उपाध्याय, अजय उपाध्याय और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार जताया।